Accident News | सिमडेगा, रविकांत साहू: सिमडेगा के कोलेबिरा- पालकोट सीमा पर स्थित जामटोली गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी. हादसे का कारण ट्रेलर और बाइक के बीच जोरदार टक्कर बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, तीन युवक एक बाइक जे एच01एफ यू 7507 पर सवार होकर कोलेबिरा जा रहे थे. इस बीच तीनों युवक कोलेबिरा – पालकोट सीमा क्षेत्र के जामटोली गांव के पास विपरीत दिशा से जा रही ट्रेलर आरजे02जी बी 1944 की चपेट में आ गये.
मृतकों की हुई पहचान
बताया गया कि ट्रेलर और बाइक के बीच सीधी टक्कर हुई. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. जबकि एक की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हुई. इनमें कोलेबिरा के लचरागढ़ कोंबाकेरा के रहने वाले पलटु बाधवार के बेटे अमित बधवार और मोहनू बधवार के बेटे सोनू बधवार की मौत मौके पर ट्रेलर के नीचे दबने से हुई.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अस्पताल ले जाते वक्त मनु ने तोड़ा दम
वहीं, तीसरा युवक कोलेबिरा पहाड़ टोली निवासी फागु खड़िया का पुत्र मनु हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस द्वारा तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा ले जाया गया. यहां पर चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक इलाज किया. फिर, उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए युवक को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही मनु ने दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें RIMS: रिम्स प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग को सरेंडर किये 2.40 करोड़ रुपये, जानिये क्या है कारण
बाइक के उड़े परखच्चे
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर कोलेबिरा थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ट्रेलर के नीचे दबे दोनों युवकों के शव को बाहर निकाला. वहीं, हादसे के बाद ट्रेलर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. इस घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गये. पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गयी.
इसे भी पढ़ें
बाबा नगरी में स्पर्श पूजा के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, लाखों श्रद्धालुओं ने किया बाबा का जलाभिषेक