सिमडेगा. पाकरटांड़ प्रखंड की केसलपुर पचायत अंतर्गत चुंदयारी गांव की समस्याओं को लेकर भाजपा नेता श्रद्धानंद बेसरा ने उपायुक्त मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया और समाधान करने का आग्रह करते हुए आवेदन सौंपा. बताया कि चुंदयारी गांव तक सड़क व्यवस्था नहीं होने से मरीजों को खटिया से ढोकर लाने का मामला बराबर प्रकाश में आता रहा है. किंतु आज तक चुंदयारी गांव में सड़क व्यवस्था नहीं की गयी है. उपायुक्त ने श्री बेसरा को आश्वस्त करते हुए समाधान करने का आश्वासन दिया. मुलाकात करने वालों में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध दांगी, कृष्णा कोटवार, दुर्गेश बड़ाइक आदि शामिल थे.
छात्र परिषद के सदस्यों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
सिमडेगा. संत जेवियर्स कॉलेज के छात्र परिषद के सदस्यों ने सड़क निर्माण को लेकर उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सामटोली इलाके में खराब सड़क का सर्वेक्षण कर छात्र परिषद के सदस्यों ने विस्तार से रिपोर्ट तैयार की तथा सड़क के खराब होने से कितने छात्रा-छात्राएं व ग्रामीण प्रभावित हो रहे हैं, उसे भी ज्ञापन में दर्शाया गया है. सामटोली स्कूल रोड के पुन: निर्माण के लिए सर्वेक्षण रिपोर्ट उपायुक्त कंचन सिंह को सौंपा गया. उपायुक्त ने तत्काल प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया. छात्र परिषद के सदस्यों ने सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की. उपायुक्त से मिलने गये छात्र परिषद के सदस्यों के रूप में संत जेवियर्स कॉलेज के छात्र परिषद अध्यक्ष विवेक एक्का, उपाध्यक्ष किशन कुमार साहू, सचिव निशि केरकेट्टा आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है