28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली समस्या को लेकर इइ से मिले भाजपा नेता

बिजली समस्या को लेकर इइ से मिले भाजपा नेता

सिमडेगा. पाकरडांड़ प्रखंड़ की सिकरियाडांड़ पंचायत के तुंगा गांव के ग्रामीण बिजली समस्या को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता के पास आये थे. किंतु उनसे मुलाकात नहीं हुई. इसके बाद ग्रामीणों ने भाजपा के पूर्व प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा को सूचना दी. सूचना पर श्री बेसरा वहां पहुंचे. मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि डेढ़ माह ट्रांसफाॅर्मर खराब है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने श्री बेसरा को एक आवेदन भी सौंपा. ग्रामीणों ने श्री बेसरा से कहा कि अगर दो चार दिन के अंदर ट्रांसफाॅर्मर उपलब्ध नहीं कराया गया, तो ट्रांसफाॅर्मर के लिए आंदोलन किया जायेगा. श्री बेसरा ने स्थिति को देखते हुए तुरंत विद्युत कार्यपालक अभियंता सिमडेगा से फोन द्वारा संपर्क कर तुंगा ग्राम में यथाशीघ्र खराब ट्रांसफाॅर्मर को बदल कर नया ट्रांसफाॅर्मर लगाने की मांग की. मौके पर अनिकेत नयक, बिंदेश्वर नायक, अमित नायक, जगन्नाथ प्रधान, सुरेंद्र प्रधान, मधुसूदन नायक, देव कुमार, अमर सिंह, सुरेश, सूरज आदि उपस्थित थे.

अल्ट्राटेक सीमेंट की बतायी गयी गुणवत्ता

जलडेगा. जलडेगा स्थित राजेश अग्रवाल के व्यावसायिक भवन में अल्ट्राटेक सीमेंट की एकदिवसीय कार्यशाला हुई. कार्यशाला में अल्ट्राटेक सीमेंट के कंपनी के अधिकारी माधव मिश्रा ने अल्ट्राटेक सीमेंट की विभिन्न विशेषताओं की जानकारी दी. अन्य सीमेंट से अल्ट्राटेक सीमेंट को सर्वोत्तम बताया. बताया कि वर्तमान में सरदार बल्लभ भाई पटेल का स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, संसद भवन समेत कई प्रतिष्ठानों का निर्माण अल्ट्राटेक सीमेंट से हुआ है. मौके पर सेल्स ऑफिसर मनीष कुमार, इंजीनियर शशि कुमार, अल्ट्राटेक सीमेंट एजेंट आकाश कुमार साहु, मुखिया बालमुनी लुगून, जगेश्वर साहू, अशोक साहू, अमर तोपनो, भोला साहू, मो इरफान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel