कोलेबिरा. प्रखंड स्तरीय 64वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कोलेबिरा स्टेडियम में किया गया. बीडीओ वीरेंद्र किंडो, प्रमुख दुतामी हेमरोम व मुखिया अंजना लकड़ा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता की शुरुआत की. अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत करवायी. प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर-17 बालक वर्ग में एसएस प्लस टू उवि ने संत जेवियर्स बरवाडीह को सेमीफाइनल मुकाबले में 1-0 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबला अब उसका सामना राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय लेढ़ाटोली से होगा. वहीं अंडर-17 बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका उवि कोलेबिरा व राजकीय कन्या विद्यालय के बीच खिताबी मुकाबला खेला जायेगा. अंडर-15 बालक वर्ग में आरसी बालक मवि लचरागढ़ और राजकीय कन्या विद्यालय के बीच फाइनल मैच आयोजित होगा. प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका संदीप कुमार, अमन सोनू मिलवार और प्रेम कुमार ने निभायी. मौके पर उपन डांग, सुजीत प्रसाद, मुकुट गुड़िया, विनोद कुमार, संजीव मोहंतो, विनय समद, बिंदु कुजूर, संगीता कुमारी, समीरा बा:, अनुप बासिल भेंगरा, विजय तिर्की, बालमुकुंद सिंह, अलविन केरकेट्टा, रविकांत ओहदार, कुमुद बिहारी सारंगी, नितिन बुढ़ उपस्थित थे.
बलिदान दिवस मनाया गया
जलडेगा. बांसजोर भाजपा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर बलिदान दिवस सोमवार को मनाया गया. मौके पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विशाल नायक, एसटी मोर्चा जिला मंत्री मुकुंद सिंह, मंडल उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, रूपेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, सुदर्शन सिंह, भुखराम सिंह मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है