बोलबा. प्रखंड के अलिंगुड कटहलटोली निवासी 40 वर्षीय सुरेंद्र सिंह की मौत हैदराबाद में हो गयी. जानकारी के अनुसार सुरेंद्र सिंह हैदराबाद में नीलोफर कंपनी की एक चाय बनाने वाली कंपनी में काम करता था. 23 मई को चाय पैकिंग का काम करते समय बेहोश होकर गिर गया था. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. डॉक्टरों ने ब्रेन हेमरेज से मौत होने की बात बतायी. रविवार को उसके पार्थिव शरीर को अलिंगुड उनके पैतृक आवास में लाया गया तथा उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. सुरेंद्र सिंह पिछले आठ महीनों से कंपनी में मजदूरी का काम करता था. सुरेंद्र सिंह की एक छह वर्ष की बेटी है. उसकी पत्नी अनुमति देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. सुरेंद्र सिंह का परिवार गरीब परिवार है. किसी प्रकार मजदूरी कर अपना आजीविका चलाता था.
चार बाइक चालकों का चालान कटा
बानो. बानो थाना गेट के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना हेलमेट व बिना लाइसेंस के दो पहिया वाहन चला रहे चार बाइक चालकों का चालान काटा गया. इस दौरान दोपहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों के कागजात, डिक्की, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच की गयी. सड़क पर लोगों को वाहन पार्किंग करने पर फटकार लगायी गयी. एएसआइ सत्यनारायण कुमार ने बताया कि टेंपो में चालकों को अगली सीट पर महिलाओं को नही बैठाने की हिदायत दी गयी. पकड़े जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी. शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की हिदायत दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है