24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बूथ स्तर के कार्यकर्ता बने गांव की आवाज : भूषण

केरसई में नवनियुक्त प्रखंड उपाध्यक्ष, महासचिव और मंडल सदस्यों को मिला नियुक्ति पत्र

सिमडेगा. केरसई प्रखंड में कांग्रेस ने नवनियुक्त प्रखंड उपाध्यक्ष, महासचिव और मंडल सदस्यों को जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की की अध्यक्षता में नियुक्ति पत्र दिया गया. कार्यक्रम में विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे. भूषण बाड़ा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देते हुए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि अब संगठन को गांव-गांव तक पहुंचाना है. जो जिम्मेदारी आपको सौंपी गयी है, वह सिर्फ पद की नहीं बल्कि जनसेवा की है. गांव के कार्यकर्ता अब गांव के लोगों की आवाज बने व जनता की समस्या सुन उसका तत्काल समाधान करायें. अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ कर मजबूत बनाने में जुट जायें. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे जनसमस्याओं को प्राथमिकता दें और कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचायें. कार्यक्रम में प्रखंड पर्यवेक्षक सामरोम पॉल तोपनो, प्रखंड अध्यक्ष जेफरेन केरकेट्टा, मुखिया मुंश खेस, मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, जिप सदस्य प्रेम बड़ा, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष बालासियुस खेस, विधायक प्रतिनिधि सलमान खान, विधायक प्रतिनिधि सज्जाद अंसारी, विधायक प्रतिनिधि शीतल तिर्की, राहुल रोहित तिग्गा, सुरेंद्र कुमार, 20 सूत्री सदस्य मनोहर कुमार, अरविंद यादव, जिला अल्पसंख्यक महासचिव मो अबजल आदि उपस्थित थे.

समस्याओं को प्राथमिकता दें कार्यकर्ता : जिलाध्यक्ष

जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की ने कहा कि अब संगठन को सिर्फ मजबूत नहीं करना है, बल्कि जनआंदोलन की तरह खड़ा करना है. हर पंचायत, हर गांव में कांग्रेस की बुलंद आवाज गूंजे, यही हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से जमीन पर सक्रिय रहने और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देने की अपील की.

संगठन को निचले स्तर तक सशक्त बनायें : जोसिमा

जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी के बिना कोई संगठन मजबूत नहीं हो सकता. हमें संगठित होकर हर पंचायत, हर टोला तक कांग्रेस को मजबूत बनाना है. उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया. साथ ही पार्टी संगठन को निचले स्तर तक सशक्त बनाने पर जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel