कोलेबिरा. जिला परिवहन विभाग की ओर से गुरुवार को कोलेबिरा थाना के देवनदी मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान मोटरयान निरीक्षक प्रकाश रंजन के नेतृत्व में संचालित हुआ. अभियान के दौरान दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया व व्यावसायिक वाहनों की सघन जांच की गयी. इस दौरान बिना हेलमेट वाहन चला रहे चालकों और जिनके वाहन कागजात अधूरे पाये गये, उन पर जुर्माना लगाया गया. कुल 28 वाहनों की जांच की ग.ी, जिनसे ₹51,250 का जुर्माना वसूला गया. मोटरयान निरीक्षक प्रकाश रंजन ने वाहन चालकों को अपने कागजात शीघ्र दुरुस्त करने की सलाह दी और चेतावनी दी कि अगली बार पकड़े जाने पर वाहन जब्त कर लिया जायेगा. इधर, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार बखला ने बस संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि जिनके पास वैध रोड परमिट नहीं है और बिना परमिट बसों का संचालन कर रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सभी बस संचालकों को एक सप्ताह के अंदर अपने कागजात दुरुस्त करने का निर्देश दिया, अन्यथा मोटरयान अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी.
सर्पदंश से महिला की मौत
कुरडेग. कुरडेग थाना के सराइपानी बड़कीबिउरा गांव निवासी एक महिला 33 वर्षीय मिनिष कुजूर की सर्पदंश से मौत हो गयी. वह अपने मायके टोरीटोली केरसई गयी थी. बुधवार की रात में वह अपने बेटी के साथ सोई थी. इस क्रम में सांप ने डंस लिया. परिवार वाले उसे कुरडेग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है