27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केरसई प्रखंड मुख्यालय में नहीं चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

लोगों की शिकायत पर विधायक ने लगायी रोक

सिमडेगा. विधायक भूषण बाड़ा बुधवार को केरसई पहुंचे, जहां प्रखंड मुख्यालय के व्यापारियों ने अंचल प्रशासन द्वारा मुख्यालय में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्देश दिये जाने की शिकायत की. व्यापारियों ने बताया कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर सड़क किनारे बनी कई दुकानों को तोड़ने का निर्देश जारी किया गया है. जबकि केरसई प्रखंड शहर की तरह भीड़ भाड़ वाला इलाका नहीं है. प्रशासन द्वारा बेवजह व्यापारियों को परेशान करने का काम किया जा रहा है. इस पर विधायक ने तत्काल सीओ को बुला कर उनसे बातचीत की तथा तत्काल अतिक्रमण हटाओ अभियान पर रोक लगाने का निर्देश दिया. इसके बाद सीओ ने भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर सहमति जतायी. इस पर व्यापारियों ने विधायक भूषण बाड़ा व अंचल प्रशासन के प्रति आभार जताया. मौके पर जिप सदस्य जोसिमा खाखा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जेफरेन केरकेट्टा, मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, सांसद प्रतिनिधि मुंश खेस, जिप सदस्य प्रेमा बाड़ा, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार, जिला सचिव मनोहर कुमार, पंचायत अध्यक्ष नोवेल मिंज, पूर्व मुखिया बालासियुस खेस्स, असरानी एक्का, शंभु प्रसाद, अरविंद कुमार यादव, शंकर प्रसाद, पिंटू प्रसाद, जगदीश प्रसाद, सूरज कुमार, अजय कुमार झा, महेश प्रसाद, शहजाद अंसारी, प्रदीप प्रसाद, मोइन अंसारी, जयंत प्रसाद, बद्री नारायण पांडे, कर्मा महतो, अभय प्रसाद, संजू डुंगडुंग, आभास टोप्पो, कृष्णा प्रसाद, विवेक प्रसाद, विजय प्रसाद, राजू प्रसाद, तबरेज अंसारी, अभिषेक कुमार, प्रदीप कुमार, मनिक प्रसाद, ओमप्रकाश प्रसाद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel