कोलेबिरा. कोलेबिरा थाना के रामजड़ी गांव के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में कार चालक विद्युत कर्मी बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग में कार्यरत जूनियर टेक्नीशियन आमोद टोप्पो विभागीय कार्य के लिए कार से बानो गये थे. लौटने के क्रम में जैसे वे रामजड़ी ग्राम के समीप पहुंचे वाहन से नियंत्रण खो दिया. परिणाम स्वरूप कार सड़क के किनारे एक पेड़ टकरा गयी. घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि घटना में आमोद टोप्पो को चोट नहीं लगी.
पंचायत कार्यालय का किया निरीक्षण
बानो. बीडीओ नइमद्दीन अंसारी ने ग्राम पंचायत कार्यालय सोय का निरीक्षण किया. निरिक्षण में उन्होंने योजनाओं का अभिलेख, योजना पंजी, 15वीं वित्त समेत पंचायत सुदृढ़ीकरण कैश बुक, जन्म एवं मृत्यु, निबंधन पंजी, रॉयल्टी पंजी, पत्र निर्गत पंजी, कार्यकारिणी व ग्राम सभा रजिस्टर आदि का जायजा लिया. बीडीओ ने बसंत कोंगाड़ी के घर से पक्की सड़क तक पीसीसी पथ निर्माण की जांच की. अभिलेखों में त्रुटियों को सुधारने का निर्देश दिया गया. मौके पर मुखिया सोमारी कैथवार, पंचायत सचिव राहुल कुमार, प्रखंड समन्वयक पंचायत राज अरमान सोरेंग, रंजीत महतो, कनीय अभियंता राजा कुजूर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है