ठेठईटांगर. थाना परिसर में सोमवार को अंचलाधिकारी कमलेश उरांव की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित अंचलाधिकारी कमलेश उरांव ने थाना क्षेत्र में मोहर्रम पर्व को लेकर आवश्यक जानकारियां लीं. मुहर्रम का पर्व आपसी भाईचारे के साथ मिल कर मनाने की बात कही. मो एहतेशाम आलम ने बताया कि इस वर्ष ठेठईटांगर प्रखंड मुख्यालय में भी मुहर्रम जुलूस निकालने के लिए विचार-विमर्श किया जा रहा. थाना प्रभारी रमेश कुमार झा ने कहा कि क्षेत्र में कोई भी असामाजिक तत्व दिखाया दें, तो तुरंत पुलिस प्रशासन को जानकारी दें. सोशल मीडिया में गलत मैसेज या भड़काऊ बातें प्रसारित करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में प्रमुख विपिन पंकज मिंज, पुलिस पदाधिकारी किशोर कुजूर, विजय कुमार ठाकुर, मो महमूद, मो कमरुज्जमा, मुमताज आलम, मनोज कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
लचरागढ़ में बारिश से घर क्षतिग्रस्त
कोलेबिरा. प्रखंड के लचरागढ़ स्थित कॉलोनी में निवास कर रही पार्वती देवी (पति- घूरन सिंह) का मिट्टी का घर लगातार बारिश से धंस कर क्षतिग्रस्त हो गया. घर क्षतिग्रस्त हो जाने से परेशानी हो रही है. उनके पास रहने के लिए कोई दूसरा मकान नहीं है. सूचना मिलते लचरागढ़ मुखिया जिरेन मड़की मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया. घर ध्वस्त होने की जानकारी बीडीओ और सीओ को दी गयी. पार्वती देवी ने प्रखंड प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है