सिमडेगा. परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में अनूप लकड़ा की अध्यक्षता में विश्व आदिवासी दिवस को लेकर बैठक हुई. बैठक में नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने व आदिवासी टॉपर बच्चों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. जिले में जितने भी आदिवासी समुदाय हैं, सभी को सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति देने की बात कही गयी. साथ ही सभी आदिवासी ग्राम प्रधान को कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया गया. कार्यक्रम को लेकर विशेष प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया. बैठक में विशेष अतिथि के रूप में मंत्री चमरा लिंडा, मंत्री शिल्पा नेहा तिर्की, मंत्री दीपक बिरूआ, सांसद कालीचरण मुंडा, विधायक सुदीप गुड़िया, विधायक भूषण बाड़ा, विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, पूर्व मंत्री एनोस एक्का, पूर्व सांसद अर्जुन मुंडा, पूर्व विधायक विमला प्रधान, पूर्व विधायक बंसत कुमार लोंगा, पूर्व विधायक निर्मल बेसरा, पूर्व विधायक थियोदोर किड़ो, उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को निमंत्रण देने का निर्णय लिया गया. मौके पर आयोजित आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी मोबाइल नंबर 7250196355, 9334360028, 9661782557 पर संपर्क कर सकते हैं. बैठक में किशोर डांग, प्यारा मुंडू, डेविड तिर्की, अनिल कंडुलना, नील जस्टिन बेक, अजय एक्का, नुवास केरकेट्टा, नीरज बड़ाइक, शिशिर टोप्पो, मीरा लोंगा, रेजिना टोप्पो, अशीषन बिलुंग, सुनील मिंज, रितेश बड़ाइक, अब्राहम लकड़ा, शंकर मांझी, राजेश टोप्पो, विमला बेक, नारायण मांझी, प्रदीप टोप्पो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी