सिमडेगा. खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार के सचिव स्तर के अधिकारी सुशील कुमार एवं असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर योगेश कुमार आकांक्षी जिला सिमडेगा के दौरे पर पहुंचे. उनका उद्देश्य भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न खाद्य सुरक्षा एवं जन वितरण से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करनी थी. केंद्रीय टीम ने सर्वप्रथम भारतीय खाद्य निगम के डिपो का निरीक्षण किया. इसके बाद परिसदन सिमडेगा में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की दीदियों ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया गया. इसके बाद पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से जिले में संचालित योजनाओं का विस्तृत अवलोकन कराया गया. धान अधिप्राप्ति योजना की समीक्षा के लिए अधिकारियों ने मेरोमडेगा लैंपस का भ्रमण किया. साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की जन वितरण प्रणाली दुकानों का भी निरीक्षण किया गया. ग्रामीण क्षेत्र में ठेठईटांगर प्रखंड के टुकूपानी स्थित रजनीकांत की दुकान तथा शहरी क्षेत्र में गुफरान परवेज की दुकान का निरीक्षण किया गया, जहां लाभुकों से सीधा संवाद कर योजनाओं की जानकारी दी गयी. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की स्थिति, लाभ वितरण एवं उसकी प्रभावशीलता की जांच की. इसके अलावा झारखंड राज्य खाद्य निगम, सिमडेगा के गोदाम का भी निरीक्षण किया गया, जहां खाद्यान्न की गुणवत्ता, भंडारण व्यवस्था, आधारभूत संरचना समेत अन्य सुविधाओं की समीक्षा की गयी. निरीक्षण में खाद्यान्न वितरण में आ रही कठिनाइयों के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया गया. मौके पर भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय से अमित कुमार व नगीना कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरुणा कुमारी, अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मो इम्तियाज अहमद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी