सिमडेगा. चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक मोतीलाल अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 15 मई से 31 मई तक सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. पूर्व के सदस्यों के नवीकरण के लिए पांच सौ और नये सदस्यों के रजिस्ट्रेशन के लिए 1100 रुपये सदस्यता शुल्क एक वर्ष के लिए लेने का निर्णय लिया गया. सदस्यता अभियान के लिए आवेदन फॉर्म शहर के गणेश क्लॉथ सेंटर, मोतीलाल अग्रवाल, प्रिंस चौक स्थित कृष्णा सरपंच, बैद्यनाथ मेडिकल हॉल (मुकेश गोयल), भवानी इलेक्ट्रिकल (नीचे बाजार) में उपलब्ध रहेगा. बताया गया कि कोई स्थायी दुकानदार चेंबर ऑफ कॉमर्स का सदस्य बन सकता है. बैठक में बताया गया की सदस्यता अभियान समाप्त होने के बाद सभी सदस्यों के साथ आम बैठक करते हुए चुनाव की घोषणा की जायेगी और इसके बाद जून के दूसरे या तीसरे सप्ताह में चुनाव प्रक्रिया संपन्न करायी जायेगी. इसके अलावा अन्य कई बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी. बैठक में अमरनाथ बामलिया, श्याम लाल शर्मा, अभय विश्वकर्मा, मिथिलेश प्रसाद, उमेश प्रसाद, संतोष सिंह, मनोज जैन, रामनिवास प्रसाद, प्रभात कुल्लूकेरिया, पप्पू अग्रवाल, कैलाश गर्ग, अनूप केशरी, ओम प्रकाश साहू आदि उपस्थित थे.
हज यात्रियों का पहला जत्था रवाना
सिमडेगा. हज यात्रियों का पहला जत्था बुधवार को हज के लिए रवाना हुआ. पहले जत्थे में तीन हज यात्री रवाना हुए. ईदगाह मोहल्ला अंजुमन ओहदेदारों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया. हज यात्रियों में मास्टर सज्जाद साहब, उनके पुत्र और पत्नी शामिल हैं. मौके पर सदर सुहैब शाहिद, सेक्रेटरी वसी अकरम सहित अंजुमन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. मौके पर इस्लामपुर अंजुमन के सदर नौशाद साहब, मौलाना तौकिर काश्मी, मास्टर इबरार, हाजी तौहिद पम्मू, अय्यूब अंसारी, मनौव्वर हुसैन, मोहम्मद जाहिद, डॉ इम्तियाज आदि मौजूद थे. मौके पर मस्जिद के इमाम ने दुआ करायी. इधर विधायक की तरफ से भी हाजियों को शुभकामना दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है