ठेठईटांगर. डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को पृथ्वी दिवस व पोषण पखवाड़ा दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अधिवक्ता बृजभान अग्रवाल ने कहा कि पृथ्वी दिवस मनाना तभी सार्थक होगा, जब हम पृथ्वी को मां समझ उसकी रक्षा करें और पर्यावरण संबंधित मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने का काम करें. आज पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी है. पृथ्वी से हरियाली विलुप्त होती जा रही है. ग्लोबल वार्मिंग का प्रकोप मनुष्य ही नहीं, जीव-जंतुओं को भी झेलनी पड़ रही है. आज हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने व संरक्षण करने की जरूरत है. पोषण पखवाड़ा को लेकर श्री अग्रवाल ने कहा कि बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास के लिए पोषणयुक्त भोजन व संतुलित आहार देना बहुत जरूरी है. मौके पर अधिवक्ता सुकोमल ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों की जानकारी दी. मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा पृथ्वी दिवस व पोषण पखवाड़ा को लेकर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
विश्व पृथ्वी दिवस पर हुई पेंटिंग प्रतियोगिता
सिमडेगा. ठेठइटांगर प्रखंड के टुकूपानी स्थित बचपन प्ले स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया गया. मौके पर बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता हुई. मौके पर शिक्षकों ने बच्चों को पृथ्वी का महत्व बताते हुए कहा कि हमारे जीवन का चक्र पृथ्वी के बिना असंभव है, जिसे बनाये रखने के लिए पृथ्वी को ग्रीन व क्लीन बनाये रखना जरूरी है. प्रधानाध्यापिका पुष्पा मित्तल ने बच्चों को प्रतिदिन अपने आसपास के पेड़-पौधों की देखभाल व बरसात में दो पेड़ अपने पड़ोस में लगाने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है