बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित संत बियानी उवि के छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. रमेश सिंह के पुत्र करण सिंह ने 454 अंक लाकर विद्यालय का टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया. साथ ही जिला टॉप 10 में भी अपनी जगह बनायी है. विद्यालय के आशीष गुड़िया 439 अंक, शांतिएल बुढ़ 408, अर्पण तिर्की 396, अंकित कुमार साह 395, अभिषेक टेटे 394, विवेक बड़ाइक 390, सोनू साहू 387, अलेक्जेंडर तोपनो 380, साहिल जोजो 380, सलिम समद ने 374 अंक प्राप्त किये. विद्यालय के कुल 171 छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी, जिसमें 107 प्रथम श्रेणी व 58 द्वितीय श्रेणी से परीक्षा पास की. वहीं छह विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे. विद्यालय के छात्रों के मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने पर विद्यालय के प्राचार्य बेंजामिन समद, मंगल साहू, समीर कुजूर, अलेक्जेंडर टोप्पो, अनिता बडींग, आनंद डुंगडुंग, अनूप भेंगरा आदि ने बधाई दी है.
शत-प्रतिशत रहा प्रस्तावित उवि का रिजल्ट
बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित प्रस्तावित उवि का मैट्रिक का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. विद्यालय के प्रियांशु कुमार साहू ने 470 अंक लाकर जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया. परीक्षा में कुल एक सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें 66 प्रथम श्रेणी, 32 द्वितीय श्रेणी व दो तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. जिला टॉपर प्रियांशु कुमार साहू ने हिंदी में 93 अंग्रेजी में 97, गणित में 96, विज्ञान में 91, सामाजिक विज्ञान में 93 अंक प्राप्त किये. प्रियांशु कुमार साहू के पिता अनूप कुमार साहू बाजार में महुआ इमली का व्यवसाय करते हैं और माता रीता कुमारी गृहिणी हैं. प्रियांशु पढ़-लिख कर इंजीनियर बनना चाहते हैं. प्रधानाध्यापिका कल्याणी बरला, मनोहर प्रसाद, सूर्यभूषण स्वर्णकार, मनिंद्र सिंह, सोनू सिंह, रश्मि एक्का, मंजू कुमारी, निर्मला कुमारी, कॉर्नलियस सोरेंग बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है