25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लचरागढ़ मोंटफोर्ट स्कूल में बाल संसद का गठन

लचरागढ़ मोंटफोर्ट स्कूल में बाल संसद का गठन

बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित मोंटफोर्ट विद्यालय में बाल संसद का गठन किया गया. प्राचार्य फादर जेवियर टेटे ने बताया कि विद्यालय में हाउस कैप्टन समेत अन्य कैप्टन का चयन किया गया. साथ ही उन्हें शपथ ग्रहण कराया गया. मुख्य अतिथि के रूप में आरसी बॉयज मिडिल स्कूल के ब्रदर सुबोध कच्छप व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रिंसिपल ब्रदर जेवियर टेटे,वाइस प्रिंसिपल ब्रदर कुलदीप कुजूर उपस्थित थे. बाल संसद में स्कूल हाउस कैप्टन वर्ग नौ के सचिन लुगून तथा संध्या बिलुंग, वाइस कैप्टन वर्ग आठ के रोहित बूढ़ तथा प्रतिमा कुमारी को बनाया गया. वहीं विद्यालय के बच्चों को चार वर्गों रेड, येलो ,ब्लू और ग्रीन हाउस में बांट कर उनकी भी कप्तानों की नियुक्ति की गयी. इसमें रेड हाउस के लिए कैप्टन विकास राम तथा महिमा बोबोंगा, वाइस कैप्टन श्रुति कुमारी तथा अश्विनी टेटे, रेड हाउस जूनियर के लिए कैप्टन सोनम अदिति तोपनो तथा जयदीप लोंगा, रेड हाउस जूनियर के लिए वाइस कैप्टन श्रृष्टि जोरिया तथा अंश राज, येलो हाउस के लिए कैप्टन देव दर्पण मेहर, अर्पिता रीना केरकेट्टा, वाइस कैप्टन रोहन कुमार, आकृति कुमारी, जूनियर वाइस कैप्टन पीयूष अंगना, कुमारी यागिनी, ब्लू हाउस कैप्टन युवराज नोनहार, आशीष साहू, वाइस कैप्टन कामिल लोंगा, रुही डांग, जूनियर हाउस कैप्टन दिनेश कुमार सिंह, असमा मड़की, ग्रीन हाउस कैप्टन दीपक जोजो, स्तुति कंडुलना, वाइस कैप्टन अभिषेक समद, खुशबू स्तुति मुंडु, जूनियर कैप्टन श्रेया महतो, अर्णव अभय भेंगरा को बनाया गया. प्रचार्य फादर जेवियर टेटे ने नवनियुक्त बाल सांसदों को शुभकामना देते हुए कहा कि सभी कोई अपने कार्यों व दायित्व को ईमानदारी पूर्वक निर्वह्न करें. विद्यालय प्रतिदिन समय पर पहुंचे व पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें. मौके पर प्रत्येक सदस्य को हाउस रीबन और बैच पहना कर स्वागत किया गया. साथ ही नियुक्त हाउस कैप्टनों के बीच सर्टिफिकेट वितरण किया गया. मौके पर प्रिंसिपल फादर जेवियर टेटे, वाइस प्रिंसिपल कुलदीप कुजूर, स्वास्तिक डांग, सर फेलिक्स बिलुंग, संदीप कुजूर, पवन कुमार सिंह, आलोका बेक, एडमन डांग, मनोज बड़ाइक, सिस्टर सिंधु, सिस्टर अर्पणा, सोनू सिंह, जुलियानी, स्मृति केरकेट्टा, रोस सोरेंग, मरियानुस मड़की, कलारा टोप्पो, जीवन बागे, अस्मिता केरकेट्टा, सीमा डुंगडुंग, रेशमी मांझी, रंजीता कुल्लू, विनीता बुढ़, मिस माला, उषा नाग, फ्रांसिस रिचर्ड, आभा टोप्पो, नन टीचिंग स्टाफ दिव्या, आकांक्षा, मंजू आदि उपस्थित थे. संचालन मनोज बड़ाइक और पवन कुमार ने किया. स्वागत भाषण वर्ग 10वीं की छात्रा विमला कुमारी और दीपिका जोजो ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सर फेलिक्स बिलुंग और सिस्टर सिंधु माधवी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel