सिमडेगा. संत अन्ना महाचर्च सामटोली परिसर में दादा-दादी बुजुर्ग पर्व मनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन सामटोली पारिस के युवा संघ, काथलिक सभा व महिला संघ ने मिल कर किया. दादा-दादी का स्वागत गीत, फूल गुच्छा और हाथ धोकर सम्मानित किया गया. सिमडेगा धर्म प्रांत के विकर जनरल फादर इग्नासियुस टेटे ने अपने संदेश में बुजुर्ग माता-पिता को उनके सराहनीय कार्य के लिए शुभकामनाएं दी. सामटोली पारिस के सर इग्नेस तिर्की ने पिछले के जीवन को याद करते हुए मड़ुवा, महुआ के उपयोग का सुंदर उदाहरण देते हुए अच्छे संदेश दिये. माता क्लारा ने भी संदेश दिये. मौके पर सिमडेगा धर्मप्रांत के चांसलर फादर फबियन, सामटोली पारिस के सभापति राजन बा, संत अन्ना प्रावि के प्राचार्य फादर प्रदीप, सिमडेगा धर्मप्रांत के युवा संघ मीडिया प्रभारी ब्रिसियुस और काथलिक महिला समुदाय के सभानेत्री काथरीना, होबो मैम और काथलिक समुदाय के सदस्य उपस्थित थे.
सिमडेगा पावर हाउस के समीप सड़क की स्थिति बदहाल
सिमडेगा. पावर हाउस के निकट पर्यटन स्थल केलाघाघ जाने वाली सड़क की स्थिति दयनीय हो गयी है. यहां पर बने गड्ढे व जलजमाव से लोग परेशान हैं. शिकायत पर आजसू जिलाध्यक्ष धूपेंद्र पांडेय ने सड़क का जायजा लिया. उन्होंने सड़क की बदहाली को देख कर जिला प्रशासन और नगर परिषद पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इस सड़क से सैकड़ों बच्चे साइकिल व ऑटो से स्कूल आना-जाना करते हैं. इस रोड में केंद्रीय विद्यालय है. अगर किसी प्रकार की कोई दुर्घटना होती है, तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. उन्होंने कहा कि नगर परिषद अगर इस विषय पर किसी प्रकार का कोई समाधान नहीं निकालता है, तो आजसू पार्टी नगर परिषद कार्यालय का घेराव करने के लिए बाध्य हो जायेगा. मौके पर आजसू पार्टी जिला सचिव विकास बड़ाइक, जिला उपाध्यक्ष अनिल मेहर भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है