सिमडेगा. जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस समिति के जिलाध्यक्ष रावेल लकड़ा की अगुवाई में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से मुलाकात कर नगर में व्याप्त समस्याओं को लेकर पांच सूत्री मांग पत्र सौंप समस्याओं का निदान करने की मांग की. ज्ञापन सौंपने के क्रम में जिलाध्यक्ष रावेल लकड़ा ने कहा कि अभी नगर परिषद द्वारा बनायी गयी दुकानों का आवंटन किया जायेगा. आवंटन प्रक्रिया में आरक्षण का प्रावधान किया जाये और आवंटित करते समय आदिवासी, मुस्लिम, दलित और पिछड़ा वर्ग को आरक्षण के आधार पर ध्यान दिया जाये. सिमडेगा नगर परिषद द्वारा सिमडेगा बाजारटांड़ के पास कचरा फेंका जा रहा है, जिससे वहां पर रहने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसका भी निवारण अविलंब किया जाना चाहिए. रावेल लकड़ा ने बताया कि चूंकि सामटोली जाने वाले पथ पर जिले के कई शिक्षण संस्थान हैं. इस पथ पर रोजाना हजारों की संख्या में विद्यार्थियों का आवागमन होता है. परंतु पथ की जर्जर हालत व पानी की निकासी नहीं रहने के कारण विद्यार्थियों को आने-जाने में समस्याएं हो रही हैं. नगर परिषद क्षेत्र के दक्षिणी भागों में एक भी विवाह मंडप का निर्माण नहीं होने से नगर वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसको देखते हुए खैरनटोली में विवाह मंडप निर्माण कार्य जल्द से जल्द किया जाये. ज्ञापन सौंपने वालों में जिला सांसद प्रतिनिधि अमित डुंगडुंग, झारखंड आंदोलनकारी संजय हेरेंज, अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश महासचिव जमीर खान, पूर्व पार्षद कुलदीप किंडो, युवा कांग्रेस नेता वारिस रजा, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष सोनू नायक, अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला महासचिव जमीर हसन, युवा कांग्रेस के सरताज खान, कुरडेग प्रखंड अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष जीशान खान आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी