28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये भवन में शिफ्ट हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

नये भवन में शिफ्ट हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

जलडेगा. प्रखंड के पतिअंबा पुजारटोली में बने नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में जलडेगा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शिफ्ट किया गया. साथ ही सेवाएं भी शुरू कर दी गयीं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोरंजन कुमार ने बताया कि नये अस्पताल भवन में लगभग सभी जरूरी उपयोगी सामग्रियों की व्यवस्था कर दी गयी है. सभी कर्मचारियों को अस्पताल के क्वार्टर में रहना अनिवार्य है. बताया कि ओपीडी, एमरजेंसी, प्रसव समेत सभी प्रकार के मरीजों का इलाज नवनिर्मित सामुदायिक भवन में शुरू कर दिया गया है. पुराने भवन में अब इलाज नहीं होगा. मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. फिलहाल सीवीसी मशीन इंस्टॉल हो गया है. कुछ दिन में आरएफटी एलएफटी व एक्स-रे मशीन भी इंस्टॉल कर दिया जायेगा. नये भवन में आई चेकअप व डेंटल के अलग-अलग कक्ष हैं. उसके अनुसार मशीन भी भवन में आ गयी हैं.

बिजली तार की चपेट में आने से दो गाय की मौत

कोलेबिरा. कोलेबिरा प्रखंड के नवाटोली में नंदकिशोर टिंबर के पीछे 33 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से नवाटोली निवासी मंगरू खड़िया के दो गाय की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत तार विभागीय कर्मियों की लापरवाही से झूल रहा था. तार जमीन से से मात्र एक से डेढ़ फीट की ऊंचाई पर था. मंगरू खड़िया ने मंगलवार की सुबह अपने गाय को चरने के लिए छोड़ दिया था. चरने के क्रम में दोनों गाय बिजली के तार की चपेट में आ गये. फलस्वरूप दोनों की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक इंदवार घटनास्थल पर पहुंच इसकी जानकारी विद्युत विभाग को दी. इसके बाद विभाग के कर्मियों द्वारा बिजली काटी गयी. मंडल अध्यक्ष अशोक इंदवार का कहना है कि यह घटना विद्युत विभाग कर्मियों की लापरवाही से घटी है. दोषी कर्मियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और गरीब किसान को जो क्षति हुई है उसे उचित मुआवजा भी मिलना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel