28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अबुआ व पीएम आवास जल्द पूरा करें

अबुआ व पीएम आवास जल्द पूरा करें

ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड के कोरोमिया पंचायत सचिवालय के सभागार में बुधवार को मुखिया रेणुका सोरेंग की अध्यक्षता में आवास लाभार्थियों की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित पंचायत सचिव कृतलोच राम ने अबुआ आवास व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवास के लाभुकों को आवास निर्माण जल्द पूरा करने की बात कही. बैठक में उपस्थित मुखिया रेणुका सोरेंग ने बताया कि कोरोमिया पंचायत क्षेत्र में वर्ष 2023-24 में 81 अबुआ आवास लाभार्थी को मिला है. जबकि वर्ष 2024-25 में 194 अबुआ आवास मिला. प्रधानमंत्री आवास 38 लाभार्थी को दिया गया. उन्होंने लाभुकों को अपने बैंक खाता को अप-टू-डेट करने बात कही, ताकि आवास योजना की राशि निकासी करने में परेशानी न हो. कहा कि अबुआ आवास व प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर कोई पैसा मांगता है, तो उसकी जानकारी तुरंत मुखिया या पंचायत सचिव को दें. रोजगार सेवक राहुल सिंह ने भी लाभुकों को अन्य जानकारी दी. बैठक में ग्राम प्रधान वेनेदिक लकड़ा, मोबलाइजर तिरतिया महतो आदि उपस्थित थे.

पंचायत सचिवालय का किया निरीक्षण

बानो. बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी ने डुमरिया पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने योजनाओं का अभिलेख, योजना पंजी, 15वें वित्त व पंचायत सुदृढ़ीकरण कैश बुक, जन्म एवं मृत्यु निबंधन पंजी, रॉयल्टी पंजी, पत्र निर्गत पंजी, कार्यकारिणी व ग्रामसभा रजिस्टर आदि की जांच की. पंचायत सचिव को एक सप्ताह के अंदर त्रुटियों को सुधारने का निर्देश दिया गया. मौके पर डुमरिया मुखिया लुथर भुइंया, पंचायत सचिव रंजीत सिंह, जनसेवक संजय डांग, प्रखंड समन्वयक पंचायत राज अरमान सोरेंग, बीपीआरओ रंजीत महतो, कनीय अभियंता राजा कुजूर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel