22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करें : बीडीओ

विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण

बानो.

कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ पंचायत में बीडीओ वीरेंद्र किंडो ने विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण कर लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में पहाड़टोली के ग्रामीणों ने बिजली समस्या से अवगत कराया. ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़ टोली में अब तक बिजली बहाल नहीं हुई है. मौके पर लचरागढ़ मुखिया जिरेन मड़की, बीपीओ संजीता कुमारी,पंचायती पदाधिकारी गौरव, जेइ दीपक बड़ाइक, पंचायत सचिव संजीव कुमार, रोजगार सेविका करिश्मा बड़ाइक, जनसेवक सुदर्शन जोजो, बीएफटी राजेश गोप, मेट अजीत साहू, अजय महतो उपस्थित थे.

स्वास्थ्य विभाग प्रबंधन समिति की बैठक

बानो. बीडीओ कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग प्रबंधन समिति की बैठक बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बानो प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोरंजन कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्रखंड क्षेत्र के सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधा व दवा वितरण के बारे में प्रबंधन समिति को जानकारी दी. कहा कि अस्पताल में जो भी कुपोषित बच्चे एडमिट होते हैं, उन्हें 14 दिनों तक इलाज के लिए रखा जाता है और मेनू आधारित डाइट दिया जाता है. बैठक में अस्पताल के बाहर बाइक स्टैंड बनाने का निर्णय लिया गया. बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. बैठक में अंचल निरीक्षक विल्सन केरकेट्टा, जेएसएलपीएस बीपीएम कुंदन भगत, शिक्षा विभाग के बीपीएम विकास शरण, महिला पर्यवेक्षिका मेरी तोपनो, नैना कुमारी, बीएम जेवियर लुगुन, बीडीएम जड़िया,फिल्ड वर्कर दुती उरांव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel