ठेठईटांगर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को पंचायत कर्मियों के साथ बीडीओ नूतन मिंज ने बैठक की. बैठक में कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक बीडीओ नूतन मिंज ने सभी पंचायतों के पंचायत कर्मियों को मानव दिवस बढ़ाने व महिला मजदूरों की भागीदारी अधिक करने की बात कही. मौके पर मनरेगा योजना के तहत आम बागवानी की समीक्षा करते हुए गड्ढा खोदो अभियान तेज करने का निर्देश दिया गया. अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवास को जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया गया. मौके पर उपस्थित मनरेगा बीपीओ सरोजिनी कुमारी ने सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, मेट को समन्वय बना कर काम करने की बात कही, ताकि समय पर योजनाएं पूरी हो सके. बैठक में सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, मुखिया उपस्थित थे.
किसानों को दी गयी जानकारी
ठेठईटांगर. प्रखंड के टुकूपानी पंचायत सचिवालय के सभागार में मंगलवार को जेएसएलपीएस के डिजिटल ग्रीन संस्था ने किसानों को फार्मर चैट मोबाइल एप के बारे जानकारी दी. किसानों को बताया गया कि मौसम के आधार पर खेतीबारी करने व खेती में होनेवाले रोग की रोकथाम की जानकारी फार्मर चैट मोबाइल एप द्वारा ली जा सकती है. इस दौरान उर्वरक प्रबंधन व पशुपालन प्रबंधन कैसे करना है इसकी भी जानकारी दी गयी. मौके पर जेएसएलपीएस के बीपीएम संदीप कुमार, एफटीसी प्रमोद सिन्हा, मरियाना गुड़िया समेत पंचायत के किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है