बानो. प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बीपीओ, जेई, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और प्रखंड के कर्मी उपस्थित थे. बैठक में लक्ष्य अनुरूप मानव दिवस सृजन, बागवानी योजना में शत-प्रतिशत गड्ढा खोदाई आदि पर चर्चा की गयी. बैठक में प्रखंड की सभी पंचायतों में चल रही मनरेगा योजना, पीएम आवास व अबुआ आवास आदि की समीक्षा की गयी. प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास सर्वे, मनरेगा में कूप निर्माण कार्य में प्रगति, बागवानी योजना में इंटरक्रोपिंग, साफ-सफाई, नयी बागवानी योजना का चयन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में बीडीओ ने पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों को मनरेगा की संचालित योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही लंबित योजना को पूरा कर अभिलेख बंद करने का निर्देश दिया गया. पीएम आवास योजना में वैसे लाभुक जो ढलाई नहीं किये हैं, उन्हें 15 दिन के अंदर ढलाई करने का निर्देश दिया गया. मौके पर बीपीओ चारू मांझी, जीतवाहन मांझी, बीपीआरओ रंजीत महतो, लालदेव कुमार, अरविंद कुमार दुबे, राहुल कुमार, संजय डांग, त्रिवेणी प्रसाद, लालदेव सिंह, तनुज महतो, श्रीपति महतो, देवीलाल ओहदार, अजय सिंह, आकाश महतो, सिंपलश्री, केलिबर भोगता, रियासत खान, केदार नाग, बंसत मडकी, रमेश कुल्लू, दिव्य प्रकाश, इशहाक बाड़ा, रूबी कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है