सिमडेगा. आदिवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिलीप तिर्की ने मंगलवार को सिमडेगा दौरे पर पहुंचे लोक लेखा समिति के सभापति मनोज यादव से मुलाकात की और राज्य खेल विभाग में व्याप्त अनियमितताओं की शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने जिले में चल रही कई योजनाओं में गड़बड़ी की ओर भी ध्यान दिलाया. दिलीप तिर्की ने विशेष रूप से प्रभात खबर में प्रकाशित उस रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें दो किलो पनीर और 5.5 किलो मटन से 75 खिलाड़ियों को भोजन परोसने की बात सामने आयी थी. उन्होंने उस खबर की प्रति श्री यादव को सौंपी और इसे युवा खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ तथा सिमडेगा जैसे खेल-समर्पित जिले का अपमान बताया. उन्होंने कहा कि सिमडेगा को हॉकी की नर्सरी कहा जाता है, जहां से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलते हैं. ऐसे में खिलाड़ियों को घटिया भोजन देना और बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखना गंभीर चिंता का विषय है. दिलीप तिर्की ने यह भी बताया कि जिले में बने कई स्टेडियम केवल नाम के लिए हैं बिना सुविधा, बिना रख-रखाव और बिना उपयोग के पड़े हैं. कई निर्माण कार्य अधूरे हैं और खेल बजट का समुचित उपयोग नहीं हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है