सिमडेगा. कांग्रेस जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की के नेतृत्व में बुधवार को मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस मोदी सरकार के हालिया कदम की निंदा करती है. नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को मनमाने व अन्यायपूर्ण तरीके से जब्त किया गया. यह कानूनी प्रक्रिया का मामला नहीं है. सोनिया गांधी व राहुल गांधी समेत कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करना एक भयावह दुरुपयोग दर्शाता है. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि इडी की बोगस चार्जशीट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मोदी सरकार राहु गांधी से डर रही है. मोदी जी 12 साल से चल रहे फर्जी केस में एक चार्जशीट दाखिल कर क्या हासिल कर लेंगे. मौके पर प्रदेश महासचिव पुष्पा कुल्लू, पूर्व विधायक थियोडोर किड़ो, पीसीसी डेलिगेट्स मो शमी आलम, कौशल किशोर रोहिल्ला, अमित डुंगडुंग, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष रावेल लकड़ा, तिलका रमण , युवा जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील मिंज, शशि गुड़िया, लीला नाग, शोभेन केरकेट्टा, प्रतिमा कुजूर, नील प्रभा तिग्गा, सचिन हेरेंज, सिमडेगा विस युवा अध्यक्ष सोनल लकड़ा, अक्षण खान, शिशिर कुल्लू, अमन कुमार, सजदा प्रवीण, ज्योति लकड़ा, अरमान खान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी