22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संविधान हमारे देश की आत्मा : विधायक

संविधान हमारे देश की आत्मा : विधायक

सिमडेगा. विधायक भूषण बाड़ा के नेतृत्व में मंगलवार को सिमडेगा विस क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता रांची में आयोजित संविधान बचाओ महारैली में शामिल हुए. कार्यकर्ताओं में देश के संविधान की रक्षा को लेकर जबरदस्त जोश दिखायी दिया. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि संविधान हमारे देश की आत्मा है और उसकी रक्षा के लिए हम किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. आज सिमडेगा विधानसभा से सैकड़ों लोगों की यह भागीदारी इस बात का प्रतीक है कि झारखंड की जनता संविधान व लोकतंत्र को लेकर कितनी सजग है. उन्होंने कहा कि रैली में शामिल होने के लिए उमड़े जनसैलाब ने यह साबित कर दिया कि कांग्रेस की जड़ें जनमानस में गहरी हैं और जब बात लोकतंत्र की हो, तो पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतरने से पीछे नहीं हटते. विधायक ने कहा कि यह महारैली केवल एक राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि एक जनआंदोलन का रूप ले चुकी है. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने रैली को ऐतिहासिक बताया.

झारखंड मुक्ति मोर्चा का धरना नौ को

सिमडेगा. झारखंड सरकार की तरफ से सरना धर्म कोड, आदिवासी धर्म कोड विधेयक को झारखंड विधान सभा से पारित कर राज्यपाल के माध्यम से केंद्र के पास अनुमोदन के लिए भेजा गया है. किंतु लगभग पांच वर्ष के बाद भी उक्त विधेयक पर केंद्र सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया. सरना धर्म कोड, आदिवासी धर्म कोड को लागू किये बिना झारखंड मुक्ति मोर्चा झारखंड में जातिगत जनगणना नहीं होने देगी. सरना धर्म कोड को लागू किये बिना जातिगत जनगणना किये जाने के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा नौ मई को जिला मुख्यालय में एकदिवसीय धरना दिया जायेगा. इसमें पार्टी के सभी स्तर के पदाधिकारी, नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी जिला सचिव शफीक खान ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel