जलडेगा. प्रखंड की परबा पंचायत क्षेत्र में कई आवासों का निर्माण वर्षों से अधूरा पड़ा है. यह स्थिति ठेकेदारों के कारण उत्पन्न हुई है. लाभुक ठेकेदारों के झांसे में आकर काम उन्हें सौंप दिया था. परिणाम स्वरूप अब तक आवास निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. सुगारेखा मुंडाटोली तथा बंडिंगटोली में अजीत बंडिंग व रंथू बंडिंग का घर पिछले तीन वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है. अजीत बंडिंग ने बताया कि घर मिले तीन चार साल हो रहे हैं. परबा के ही एक व्यक्ति द्वारा घर बना देने का झांसा दिया गया. साथ ही 80 हजार रुपये भी ले लिये, किंतु घर आज तक अधूरा पड़ा है. बोलने पर बना देंगे की बात करता है. रंथू बंडिंग का आवास निर्माण का हाल भी वही है. रंथू बंडिंग भी आवास निर्माण का कार्य परबा के एक व्यक्ति को दिया था. फलस्वरूप आज भी उक्त व्यक्ति का घर अधूरा पड़ा है. लाभुको ने कहा कि वे काफी गरीब परिवार से हैं तथा आवास निर्माण नहीं होने से काफी परेशान हो रही है.
कार्डियोलॉजी कैंप 31 को
सिमडेगा. बीरू शांति भवन मेडिकल सेंटर में 31 मई को कार्डियोलॉजी कैंप का आयोजन किया गया है. कैंप में मुख्य रूप से हृदय रोग विशेषज्ञ प्रो डॉ जेम्स थॉमस लोगो के स्वास्थ्य की जांच करेंगे. यह जानकारी शांति भवन मेडिकल सेंटर के पीआरओ प्रवीण तिवारी ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है