सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में कोलेबिरा बस स्टैंड से संबंधित बैठक हुई. बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि करोड़ों रुपये की लागत से बन रहे बस स्टैंड का निर्माण इस प्रकार हो कि आम जनता को वास्तविक लाभ मिले और बसों का ठहराव केवल निर्धारित स्थल पर ही सुनिश्चित किया जाये. उपायुक्त ने कहा कि यदि कोई बस सड़क पर रुकी, तो संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने तीन माह के अंदर सभी निर्माण कार्य पूरा कर बस स्टैंड संचालन शुरू करने के निर्देश दिये. साथ ही डाक बंगला की देखरेख और परिसर की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया. बैठक के दौरान बांसजोर व केरसई बस स्टैंड की स्थिति की समीक्षा की गयी. बताया गया कि दोनों बस स्टैंडों का निर्माण पूरा हो चुका है और शीघ्र यहां बसों का ठहराव शुरू किया जा सकता है. उपायुक्त ने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने और जनता की सुविधा का विशेष ध्यान रखने को कहा. बैठक में जिला अभियंता जयप्रकाश चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी सरोजिनी केरकेट्टा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
14 जून को होने वाली बैठक स्थगित
बानो. प्रखंड के डाकबंगला में भाजपा प्रखंड इकाई की 14 जून को होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया है. भाजपा बानो मंडल के संयोजक विश्वनाथ बड़ाइक ने बताया कि बैठक की अगली तिथि निर्धारित होने पर बाद में जानकारी दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है