सिमडेगा. महिला कांग्रेस जिला समिति ने शहर में सोमवार को नारी न्याय अभियान के तहत न्याय मार्च निकाला. न्याय मार्च वीर बुधु भगत चौक से शुरू होकर नीचे बाजार पेट्रोल पंप तक गया. इसके बाद पुन: वापस लौटते हुए महावीर चौक तक गये, जहां सभा की गयी. महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा के नेतृत्व में निकाले गये न्याय मार्च में जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की समेत कई कांग्रेसी उपस्थित थे. मौके पर जोसिमा खाखा ने कहा कि केंद्र सरकार का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान अब सिर्फ पोस्टरों में है. जमीनी सच्चाई यह है कि बेटियों को न सुरक्षा मिल रही है और न ही इंसाफ. कहा कि जब केंद्र सरकार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था, उस वक्त हम सबको उम्मीद थी कि देश की बेटियां अब सुरक्षित होंगी. लेकिन आज सच कुछ और है. उन्होंने कहा कि सबसे बुरा हाल भाजपा शासित राज्यों की बेटियों की है. उन्नाव में भाजपा विधायक ने नाबालिग से बलात्कार किया. पीड़िता को जलाने की कोशिश की गयी. हाथरस में दलित बेटी के साथ गैंगरेप कर रात में अंतिम संस्कार किया गया. मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया गया. जोसिमा खाखा ने कहा कि आज पूरे देश में बेटियां असुरक्षित हैं और अफसोस इस बात की है कि मोदी सरकार मौन है. कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष सह जिप सदस्य सामरोम पॉल तोपनो ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर आंदोलन तेज करने की जरूरत है. कहा कि हम यहां किसी पार्टी की राजनीति नहीं कर रहे हैं, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा की बात कर रहे हैं. कांग्रेस सेवा दल की सचिव शाजदा खातून ने कहा कि महिला कांग्रेस देश की बेटियों की आवाज उठा रही है. हम हर महिला हर बेटी के लिए न्याय मांगेंगे व सुरक्षा की गारंटी चाहेंगे. मौके पर पीसीसी डेलिगेट कौशल किशोर रोहिल्ला, 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिप सदस्य सह महिला जिला उपाध्यक्ष प्रेमा बाड़ा, जिला उपाध्यक्ष लीला नाग, सेवादल महिला प्रदेश महासचिव साजदा खातून, जिला प्रवक्ता सह जिला मीडिया चेयरमैन रणधीर रंजन एवं अरविंद लुगून, जिला महासचिव प्रतिमा कुजूर, जिला सचिव, शोभेन तिग्गा जिला जिला सचिव उर्मिला केरकेट्टा, प्रखंड प्रमुख किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विपिन पंकज मिंज विधायक प्रतिनिधि तिलका रमन,अख्तर खान, शकील अहमद, सलमान खान, शीतल तिर्की, सांसद प्रतिनिधि अजीमुल्ला अंसारी, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष वाल्टर टोप्पो बरपानी पंचयात अध्यक्ष रीता किड़ो, अंजली रानी टोप्पो, साबिर खान, अरमान खान, विजय किंडो, सेवा दल महासचिव, राजू केसरी, संगीता देवी,विनीता एक्का, पंचायत समिति कुरडेग नीलिमा खाखा, संगीता किसपोट्टा, दिव्या सोरेंग, फुल्केरिया तिर्की, पुष्पा देवी, मंजू लकड़ा, छात्र संघ अध्यक्ष विवेक एक्का, हजारों महिलाएं-बेटियां व कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे.
देश की हर बेटी के साथ है कांग्रेस पार्टी : डेविड तिर्की
जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की ने कहा कि हम देश की हर बेटी को विश्वास दिलाते हैं कि कांग्रेस आपके साथ है. अन्याय के खिलाफ हर प्लेटफॉर्म पर कांग्रेस आवाज उठायेगी. हम मांग करते हैं कि केंद्र सरकार बेटी बचाओ के नाम पर राजनीति बंद करे और इसमें सुधार लाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है