जलडेगा. प्रखंड के ओड़गा ढेलसेरा स्कूलटोली और ढेलसेरा डुरिंगटोली के बीच 11 हजार हाई वोल्टेज का तार टूटकर गिर गया. इसकी चपेट में आने से बेरनार्ड जोजो नामक एक किसान के एक गाय की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि 11 हजार हाई वोल्टेज का तार सुबह-सुबह टूट कर गिर गया था. बिजली विभाग के कर्मियों को सूचना दिये जाने के बावजूद बिजली नहीं काटी गयी थी. फलस्वरूप चरने के दौरान गाय तार की चपेट में आ गयी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. बेरनार्ड जोजो ने विभाग की लापरवाही का नतीजा बताते हुए मुआवजा की मांग की है.
हाथियों ने घर को किया क्षतिग्रस्त
बानो. महाबुआंग थाना के बेड़ाइरगी पंचायत के सुतरीउली गांव में हाथियों ने सिप्रियान सिंह के घर को बीती रात लगभग दो बजे क्षतिग्रस्त कर दिया व घर में रखे अनाज खा गये. क्षेत्र में लगातार हाथियों का उत्पात जारी है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है. इधर, घटना की जानकारी होने पर झामुमो के प्रखंड उपाध्यक्ष मोहम्मद तनवीर हुसैन, सचिव अमित बडिंग घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली. साथ ही महिला को तत्काल सहायता के लिए सूखी राशन सामग्री उपलब्ध करायी. मौके पर संदीप समद, संदीप नाग, प्रकाश सिंह, मदन सिंह, धनेश्वर सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है