बानो. प्रखंड के केतुंगाधाम शिव मंदिर में सावन की तीसरी सोमवारी पर कांवरियों का तांता लगा रहा. पूरा शिवालय बोल बम के जयकारों से गूंज उठा. जय भोले के नारे के साथ झूमते नाचते और गाते हुए बाबा का भजन करते हुए हजारों की संख्या में बाबा के भक्त पहुंचे. साथ ही पूरा गांव भक्ति के रस में डूब गया. तीसरी सोमवारी को लेकर रविवार की शाम ही ओड़िशा के कांवरियों की टोली बोल बम का जयघोष करते प्रखंड के सीमा में प्रवेश कर गयी थी. कांवरियों की टोली बाबा के दर्शन और जलाभिषेक किये. मंदिर परिसर में विधि-व्यवस्था और पूजा को सफल बनाने में केतुंगा धाम न्यास समिति के दिलीप पांडा, ओम प्रकाश साहू, बंधनु केरकेट्टा, सखिंद्र साहू, श्याम शिखर, रोहित साहू सोनी, राधेश्याम साहू आदि ने अहम भूमिका निभायी.
कोलेबिरा में शिव भक्तों ने की पूजा-अर्चना
कोलेबिरा. सावन की तीसरी सोमवारी पर कोलेबिरा प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों ने हर-हर महादेव बम बम भोले के नारों के साथ जलाभिषेक किया. मौके पर श्रद्धालुओं ने कोलेबिरा-रांची रोड स्थित देवनदी से जल उठा कर कोलेबिरा डैम किनारे स्थित बूढ़ा महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया. सुबह से ही प्रखंड के सभी शिवालयों में शिव भक्तों का आना-जाना लगा रहा, जो देर शाम तक जारी रहा. मौके पर कोलेबिरा बूढ़ा महादेव मंदिर परिसर में शिव भक्तों द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया, जहां पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है