फोटो फाइल: 13 एसआइएम:6-संबोधित करते जिप सदस्य सिमडेगा. सोगड़ा चर्च में सेवा देने पहुंचे डीकन विनय कुजूर का रविवार को स्वागत किया गया. मौके पर काथलिक महिला संघ की सभानेत्री सह जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा के नेतृत्व में चर्च परिसर में उनका स्वागत किया गया. जहां सैकड़ों की संख्या में विश्वासी और समुदाय के लोग एकत्रित हुए. इस अवसर पर जोसिमा खाखा ने डीकन को बधाई देते हुए कहा कि सोगड़ा पल्ली के लिए यह एक गर्व का क्षण है कि डीकन विनय कुजूर जैसी आध्यात्मिक विभूति हमारे बीच सेवा हेतु आये हैं. उनकी विनम्रता, सेवा भावना और प्रभु के प्रति समर्पण निश्चित रूप से इस पल्ली के आध्यात्मिक विकास में एक नयी ऊर्जा लेकर आयेगी. उन्होंने कहा कि महिलाएं, युवा और बुज़ुर्ग सभी को उनके अनुभव और मार्गदर्शन से लाभ मिलेगा. जोसिमा खाखा ने डीकन के उज्ज्वल सेवाकाल के लिए मंगलकामनाएं दीं और कहा कि हम सब मिलकर ईश्वर के घर को और भी मजबूत बनायेंगे और समाज के लिए एक जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करेंगे. इस दौरान चर्च के पल्ली पुरोहित फादर सिलबानुश डुंगडुंग भी उपस्थित थे. उन्होंने भी डीकन विनय कुजूर का स्वागत करते हुए कहा कि उनके आगमन से चर्च की सेवाओं में और निखार आयेगा. मौके पर सिस्टर रोसिता, प्रतिमा कुजुर, नीलिमा, निर्मला, मैक्सिमा, प्रतिमा खेस, शांति खेस सहित क्रूस पुत्री की सभी धर्मबहने एवं समाज के प्रमुख सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम में सामूहिक प्रार्थना की गयी और सभी ने डीकन के सेवाकाल की सफलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है