सिमडेगा. सिमडेगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) रविवार को जिला परिषद के डाक बंगला परिसर में हुई. बैठक में एसोसिएशन की नयी कार्यसमिति की घोषणा की गयी तथा जिले में क्रिकेट के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक में जिले में एक क्रिकेट स्टेडियम और एकेडमी की मांग भी प्रमुखता से उठायी गयी. पूर्व सचिव श्रीराम पुरी के जेएससीए बोर्ड में सिमडेगा प्रतिनिधि के रूप में चयनित होने के कारण एसोसिएशन में सचिव पद रिक्त हो गया था. इसके मद्देनजर चुनाव कर नयी कार्यसमिति का गठन किया गया. नयी समिति में विजय कुमार पुरी को अध्यक्ष, तौकिर उस्मानी को सचिव व शशिभूषण मिश्रा को कोषाध्यक्ष बनाया गया. उपाध्यक्ष पद पर सुनील सहाय, सुहैब शाहिद, दिलीप तिर्की, सुनील कुमार और अनूप श्रीवास्तव को नामित किया गया है. उप सचिव दीपक अग्रवाल व तस्लीम आरिफ खान बनाये गये हैं, जबकि कुल नौ कार्यकारिणी सदस्यों का भी चयन किया गया. नव निर्वाचित अध्यक्ष विजय कुमार पुरी ने बताया कि वर्तमान में एसोसिएशन में 30 आजीवन सदस्य हैं और इस वर्ष 14 नये सदस्य जोड़े गये हैं. आगे से जो भी व्यक्ति एसोसिएशन से जुड़ना चाहेगा, उससे 5000 रुपये की एकमुश्त सदस्यता शुल्क ली जायेगी. वर्तमान सदस्यों को वार्षिक 500 रुपये शुल्क जमा करना होगा. बैठक में क्रिकेट को जमीनी स्तर से बढ़ावा देने के उद्देश्य से समिति ने विद्यालय स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने का निर्णय लिया है. यह प्रतियोगिता एसोसिएशन के पूर्व सदस्य स्व ओम प्रकाश अग्रवाल की स्मृति में आयोजित की जायेगी. टूर्नामेंट की विजेता टीम को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. एजीएम में निर्णय लिया गया कि अनुशासनहीनता करने वाले खिलाड़ियों को प्रतिबंधित किया जायेगा. साथ ही चयन समिति का अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव व प्रतियोगिता समिति का अध्यक्ष तस्लीम आरिफ खान को बनाया गया. बैठक में एसोसिएशन के संरक्षक व अतिथि सदस्यों को एक ज्ञापन सौंपा गया. इसमें सरकार की खेल नीति में क्रिकेट को शामिल करने के साथ सिमडेगा में एक क्रिकेट स्टेडियम और एकेडमी निर्माण के लिए भूमि आवंटन की मांग की गयी. कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने एसोसिएशन को आश्वस्त किया कि वे यह मांग राज्य सरकार तक पहुंचायेंगे और आवश्यक भूमि दिलाने का प्रयास करेंगे. एसोसिएशन के संरक्षक व सिमडेगा एसपी मो अर्शी ने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि स्टेडियम निर्माण से निश्चित रूप से क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा. इस अवसर पर विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, एसपी मो अर्शी, एसडीओ प्रकाश चंद्र ज्ञानि, सीओ इम्तियाज अहमद, पूर्व मंत्री विमला प्रधान, सांसद प्रतिनिधि अमित डुंगडुंग, जिप सदस्य शांतिबाला केरकेट्टा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की, झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कुंडलना, युवा आयोग सदस्य विशाल तिर्की, ठेठईटांगर प्रमुख विपिन मिंज सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे. बैठक के अंत में एसोसिएशन के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गयी. धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष दिलीप तिर्की ने प्रस्तुत किया. इस अवसर पर जेएससीए सिमडेगा प्रतिनिधि श्रीराम पुरी, आजीवन सदस्य राजेश शर्मा, सत्यनारायण अग्रवाल, राम कैलाश राम, प्रदीप दत्ता आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है