फोटो फाइल: 20 एसआइएम:9-बैठक करते उप विकास आयुक्त सिमडेगा. उप विकास आयुक्त दीपांकर चौधरी ने कोलेबिरा प्रखंड का दौरा कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की.वहीं नवाटोली पंचायत में योजना का स्थल निरीक्षण किया. मनरेगा योजनाओं की समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने निर्देशित किया गया कि मानव दिवस सृजन लक्ष्यानुसार सुनिश्चित करें.जिसमें महिलाओं की भागीदारी 50 प्रतिशत से अधिक होनी चाहिए. एससी-एसटी श्रमिकों को भी प्राथमिकता दें. सहायक एवं कनीय अभियंताओं को एरिया ऐप के माध्यम से नियमित स्थल निरीक्षण का निर्देश दिया गया.अबुआ आवास योजना के तहत लंबित आवासों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त भुगतान के पश्चात शीघ्र पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया. विभागीय समीक्षा में स्वास्थ्य, शिक्षा, कल्याण एवं अन्य विभागों की प्रगति का आकलन किया गया. कार्यों में गति लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.स्थल निरीक्षण के अंतर्गत नवाटोली पंचायत में बिरसा हरित ग्राम योजना, आंगनबाड़ी केंद्र एवं अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी.इस अवसर पर परियोजना पदाधिकारी, तकनीकी विशेषज्ञ रुर्बन मिशन, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है