कोलेबिरा. थाना क्षेत्र के साप्ताहिक लरबा बाजार में बुधवार को कोलेबिरा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. थाना के एएसआइ इंद्रजीत समद, सहायक सब इंस्पेक्टर किशोर सिंह और प्रताप चंद्र महतो के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध महुआ शराब विक्रेताओं के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी कर करीब 30 लीटर तैयार देसी महुआ शराब को जब्त कर नष्ट कर दिया. मौके पर पुलिस ने कहा कि अवैध महुआ शराब निर्माण करते हुए आगे पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
बीडीओ ने सड़क बनवाने का दिया आश्वासन
ठेठईटांगर. घुटबहार पंचायत के बेलाटोली का बीडीओ नूतन मिंज ने दौरा कर ग्रामीणों से उनकी समस्याओं से अवगत हुए. गांव में मुंडा व बड़ाइक जाति के सात परिवारों के 39 सदस्य रहते हैं. गांव में पेयजल के लिए एक जलमीनार लगी है. गांव में न बिजली है और न आवागमन के लिए रास्ता है. बीडीओ ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर रैयतों की जमीन देने के लिए राजी कर आवागमन के मनरेगा योजना से लगभग 700 मीटर मोरम पथ बेलाटोली से मेरोमडेगा सीमान तक निर्माण कराने की बात कही. बिजली आपूर्ति के लिए बिजली विभाग को जानकारी देने को भी रहा. पीएम आवास योजना के लिए चार लाभुक का सर्वे कराया गया. मौके पर मुखिया नैमी सुरीन, वार्ड सदस्य अमित सुरीन, ग्राम सभा सचिव बीरबल, पंचायत सचिव रंजन कुमार,बड़ाइक, राहुल सिंह बीएफटी समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है