कोलेबिरा. कोलेबिरा प्रखंड के भंवरपहाड़ गढ़ स्थित भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर में देव स्नान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर पुरोहितों ने भगवान जगन्नाथ स्वामी, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र के विग्रहों को धार्मिक विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण से स्नान कराया गया. इस अवसर पर भगवान के विग्रहों को श्रृंगार कर पूजा-अर्चना व आरती की गयी. मौके पर पंडित चिंतामणि पति, अमरनाथ सिंह, दिलेश्वर सिंह, गौरी प्रसाद सिंह, चिंतामणि कुमार, रणधीर कुमार, अभिमन्यु सिंह, जनेश्वर बिल्हौर, राम सिंह आदि उपस्थित थे.
भगवान जगन्नाथ को कराया गया देव स्नान
जलडेगा. प्रखंड के जलडेगा, कोनमेरला सरदारटोली तथा परबा श्री जगन्नाथ मंदिर में देव स्नान पूर्णिमा पर भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र के विग्रहों को विधिवत धार्मिक अनुष्ठान के साथ पुरोहितों के अगुवाई में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भक्तिभाव व श्रद्धा के साथ स्नान कराया गया. जलडेगा स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में पुरोहित पंडित बोछोपति महराज, परबा में पंडित युगल किशोर नाथ तथा कोनमेरला सरदारटोली में पंडित संतोष कुमार दुबे द्वारा भगवान के विग्रहों को स्नान कराया गया. इसके बाद श्रृंगार के साथ पूजा करते हुए प्रसाद समर्पित किया गया. आरती के साथ प्रसाद का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है