28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भक्तों ने बोलबम के जयकारे के साथ किया जलाभिषेक

सावन माह की पहली सोमवारी पर शिवालयों व मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सिमडेगा.

सावन माह की पहली सोमवारी पर जिले के सभी शिवालयों व मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. भक्तों ने शिवनाम का जाप करते हुए भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. शहरी क्षेत्र के सरना मंदिर, केलाघाघ स्थिति शिव मंदिर, महावीर चौक, सामटोली स्थित शिव मंदिर, ठाकुरटोली स्थित शिव मंदिर, शिवशक्ति मंदिर समेत अन्य शिवालयों में सोमवार को सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. लोग आते गये और जलाभिषेक करते रहे. इस अवसर पर पुरोहितों ने शिवालयों में भोलेनाथ का श्रृंगार किया था. पुरोहित ने कहा कि सावन माह में सच्चे मन से भक्त अगर भगवान शिव की पूजा और जलाभिषेक करें, तो भोलेनाथ उनके सभी कष्टों को हर लेते हैं. कुंजनगर से सैकड़ों श्रद्धालु शंख नदी से कुंज नगर संकट मोचन मंदिर तक कवांर यात्रा निकाली. श्रद्धालु अहले सुबह तीन बजे शंख नदी पहुंचे, फिर सामूहिक रूप से कलश में जल भर कर कांवर यात्रा की शुरुआत की. श्रद्धालु पूरे रास्ते बोल बम के जयकारे लगाते हुए भक्ति गीतों के धुन पर झूमते हुए आगे बढ़ रहे थे. कांवर यात्रा में शामिल श्रद्धालु कुरडेग मुख्य पथ गरजा, सामटोली, झूलन सिंह चौक होते हुए कुंजनगर स्थित मंदिर पहूंचे. हर हर महादेव के जयकारे के साथ भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. मौके पर मंदिर समिति ने भंडारा लगाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रामजी यादव, मुकेश प्रसाद, गोलू बड़ाइक, गुड्डू सिंह, मुकेश कुमार, छोटू ठाकुर, प्रमोद कुमार, विनोद यादव समेत अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभायी.

गोसाई टोली की महिलाओं ने 20 फीट की कांवर यात्रा निकाली

गोसाई टोली की कांवरियों की टोली ने शंख नदी संगम से जल लेकर गोसाई टोली स्थित शिवालय में जलाभिषेक किया. कांवरियों की टोली में शामिल गोसाई टोली की महिलाओं ने 20 फीट की कांवर यात्रा निकाली. लगातार बारिश के बीच कांवरियों की टोली शंख नदी से जल उठा कर 10 किलोमीटर लंबी यात्रा कर झूमते नाचते हुए गोसाइटोली शिवधाम पहुंचे. कांवरियों ने उत्साह के साथ बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel