साइबर क्राइम मामलासिमडेगा. साइबर अपराध के एक मामले में धनबाद पुलिस ने शुक्रवार को सिमडेगा सीएस (सिविल सर्जन) कार्यालय के चालक सुमन लकड़ा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे सदर अस्पताल परिसर से गिरफ्तार कर अपने साथ धनबाद ले गयी. जानकारी के अनुसार वर्ष 2020 में एक साइबर क्राइम की घटना में सुमन लकड़ा के बैंक खाते में छह लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे. इस मामले में वह तब से फरार चल रहा था. धनबाद पुलिस लगातार उसके मोबाइल नंबर को ट्रेस कर रही थी और उसी के आधार पर शुक्रवार को टीम सिविल ड्रेस में सिमडेगा पहुंची. करीब तीन बजे जब सुमन लकड़ा अस्पताल परिसर में पहुंचा और सीएस ऑफिस की ओर बढ़ने लगा, तभी मौके पर मौजूद धनबाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद सदर अस्पताल परिसर में हलचल मच गयी और यह मामला चर्चा का विषय बन गया है.
बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार, जेल
बानो. गिरदा ओपी पुलिस ने हुरदा बाजारटांड़ से चोरी दो बाइक को बरामद करते हुए बाइक चोरी के अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिर्दा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हुर्दा बाजारटांड़ से तीन मई को रायकेरा निवासी भौसा मुंडा और 17 मई को हुरदा बाजार से टोनिया निवासी रिकेश प्रधान की मोटरसाइकिल की चोरी हुई थी. दोनों सब्जी खरीदारी के लिए बाजार अपनी मोटरसाइकिल से आये थे. बाजार से लगातार दो बाइक की चोरी की घटना से लोगों में भय व्याप्त था. पुलिस भी बाइक चोर का पता लगाने में जुटी थी. इस क्रम में पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिल को बरामद करते हुए ओड़िशा के सुंदरगढ़ जिले के बिसरा थाना क्षेत्र निवासी गणेश साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है