28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जर्जर सड़क से आवागमन करने में हो रही परेशानी

ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क मरम्मत कराने की मांग की

जलडेगा. जलडेगा प्रखंड अंतर्गत परबा से ओड़गा तक लगभग नौ किमी लंबी सड़क जर्जर हो चुकी है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को आवाजाही करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रेड वन श्रेणी की यह सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है और उस पर बिखरे बोल्डर चलने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. यह रास्ता उत्क्रमित उवि ओड़गा जानेवाले विद्यार्थियों और सप्ताह में दो दिन लगने वाले बाजार के लिए आने-जाने वाले लोगों के लिए मुख्य मार्ग है, परंतु उसकी दयनीय स्थिति से साइकिल चलाना तक कठिन हो गया है. इस पथ से सिहर मुंडा, जोनोदा, बेंदोसेरा, मंगसपुर, सुखाझरया, पोमिया, सुगारेखा समेत कई गांवों के लोग नियमित रूप से आवागमन करते हैं. स्थानीय ग्रामीण चरण साहू, तुरिया धनवार, सोमा कुजूर, फुलो देवी, अजरीत देवी, डेबो मांझी, सुमन साहू समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि यह मार्ग परबा क्षेत्र के लोगों के लिए ओड़गा जाने का एकमात्र जरिया है. उन्होंने बताया कि कई बार विधायक, सांसद व प्रखंड प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक, सांसद और पथ निर्माण विभाग से अविलंब सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel