बानो. प्रखंड के राजकीय प्लस टू उवि हुरदा में नये सत्र में नवनामांकित छात्र-छात्राओं का समारोह आयोजित कर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य बिजू महतो व विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के प्राचार्य रेमेलुस केरकेट्टा उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने नये सत्र के छात्र-छात्राओं का स्वागत तिलक लगा कर और बुके देकर किया. मुख्य अतिथि बिजू महतो ने कहा कि सफलता के लिए परिश्रम करने की जरूरत है. कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन जरूरी है. अनुशासित छात्र ही जीवन में आगे सफल होते हैं. प्राचार्य रेमेलुस केरकेट्टा ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए हमेशा लगन और मेहनत की आवश्यकता है. सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम निशिता एंड ग्रुप, द्वितीय तनु एंड खुशबू ग्रुप और तृतीय स्थान नितरन एंड ग्रुप ने प्राप्त किया. वहीं बेस्ट डांसर का खिताब रोस प्रतिमा आइंद को मिला. कार्यक्रम में अमुल्या ज्योति मिंज, रवींद्र कुमार सिंह, हीरा कुमार, सुदामा सिंह, रामविलास सिंह, कल्याण सुरीन, सुभाष पाल, अमेरिका साहू, कमल तोपनो, विल्सन हेलेन भेंगरा, नमन तोपनो, जूली मड़की, पूनम सुरीन, वर्षा परिहार, शिखा जोजो, सरिता बागे, एंजेल केरकेट्टा, कुंदन कुमारी, सुनीता कुमारी समेत विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य व बच्चे उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है