सिमडेगा. पार्वती शर्मा इंटर महिला कॉलेज में नये सत्र में नामांकित छात्राओं के स्वागत में स्वागत समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के शासी निकाय अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात रंजन ज्ञानी व विशिष्ट अतिथि के रूप में सह सचिव सह अंचल अधिकारी मो इम्तियाज उपस्थित थे. मौके पर नये सत्र की छात्राओं के स्वागत में दूसरे वर्ष की छात्राओं ने स्वागत नृत्य के साथ किया. उनके माथे पर तिलक चंदन लगाते हुए बुके भेंट किया. मुख्य अतिथि एसडीओ ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए मेहनत और अनुशासन जरूरी है. उन्होंने कहा हमेशा गुरुजनों और अभिभावकों का आदर करना चाहिए. आपको आगे बढ़ाने में काॅलेज परिवार हमेशा तत्पर रहेगा. विशिष्ट अतिथि मो इम्तियाज ने अपने मन को केंद्रित करते हुए दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ें. कहा आप अपने भाग्य के भरोसे न रहें. मेहनत व ईमानदारी से अपने लक्ष्य को पा सकते हैं. इससे पूर्व छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक नृत्य व गीत प्रस्तुत किया. प्रथम वर्ष की छात्राओं ने भी अपने अनुभव शेयर किये. कार्यक्रम के समाप्ति पर प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने सामूहिक नृत्य कर समा बांध दिया. धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य सत्यव्रत ठाकुर ने किया. संचालन प्रियंका टोप्पो, शिखा कुमारी व जसिंता ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में वैदेही प्रसाद, दुर्ग विजय सिंह देव, सरिता केसरी, निशात अंजुम, आरके काशी, सुमन लकड़ा, प्रियंका राज मुंडा, सुमन केरकेट्टा, शालिनी लुगून, मनोरमा सुनीता मिंज, राबिया तब्बसुम, किरण माला देवी, नरेंद्र प्रधान, सतीश सिंह, रवि पाढ़ी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है