बानो. प्रखंड की जामताई पंचायत के पट्टा तिरिल स्थित प्लस टू उवि में नये सत्र में नवनामांकित छात्र- छात्राओं का स्वागत किया गया. मौके पर उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के संरक्षक बुद्धदेव साहू व विशिष्ट अतिथि के रूप में रसडू साहू उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने नये सत्र के छात्र-छात्राओं का स्वागत तिलक लगा कर और बुके देकर किया. कार्यक्रम में मैट्रिक व इंटर में स्कूल से टॉप रहे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि बुद्धदेव साहू ने कहा कि सफलता के लिए कठिन परिश्रम करने की जरूरत है. बिना परिश्रम के सफलता नहीं मिलती है. उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन जरूरी है. अनुशासित छात्र ही जीवन में सफल होते हैं. उन्होंने कहा कि हमेशा गुरुजनों व अभिभावकों का आदर करना चाहिए. रसडू साहू ने कहा कि बच्चों के विकास के लिए कॉलेज हमेशा तत्पर है. पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का विकास किया जाता है. उन्होंने कहा कि नये सत्र से कला, वाणिज्य और साइंस विषय की पढ़ाई शुरू की गयी है. प्राचार्य बालेश्वर नाग और संस्थापक कंचन कुमारी ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा एक से बढ़ कर एक गीत और नृत्य प्रस्तुत किये. संचालन सोमा डांग, स्वागत भाषण संस्थापक कंचन कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन सोमा डांग ने किया. मौके पर बालेश्वर नाग, प्रवीण साहू, भूषण नाग, सोमा डांग, अमिता, अनीता केरकेटा, स्मिता बगे, नूतन बगे, रामरतन महतो, दिनेश नायक, बुधदेव साहू, सुदीप नाग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी