सिमडेगा. सिमडेगा पुलिस ने छिनतई की एक घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मो. अर्शी ने जानकारी दी कि घटना चारा जून की है, जब रायबोगा थाना क्षेत्र के कादोबहार बघियाखंदी निवासी रिमीश मिंज ने सिमडेगा थाना में एक लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी. रिमीश मिंज ने बताया कि वह भैंस खरीदने के उद्देश्य से सिमडेगा आया था, जहां उसकी मुलाकात सायपुर निवासी खुद्दन साव से हुई. खुद्दन साव ने उसे पशु दिलाने के बहाने शाम लगभग 6 बजे सायपुर खिजरी की ओर ले गया. इसी दौरान दो युवक पीछे से आए और रिमीश मिंज से 18 हजार रुपये छीनकर फरार हो गये. शिकायत के आधार पर पुलिस ने चरकू साव उर्फ अजय कुमार साव को नामजद अभियुक्त बनाते हुए एक अज्ञात के खिलाफ भी केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। 6 जून को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर चरकू साव को गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से 13 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. पूछताछ में चरकू साव ने स्वीकार किया कि यह पूरी योजना खुद्दन साव के इशारे पर रची गई थी। खुद्दन ने उसे सूचना दी थी कि एक व्यापारी के पास भारी मात्रा में पैसा है, जिसे लूटा जा सकता है। इसके बाद खुद्दन साव व्यापारी को पहाड़ की ओर ले गया और चरकू अपने सहयोगी के साथ वहां पहुंचा। घटना को अंजाम देने के बाद चरकू ने अपने सहयोगी को 5 हजार रुपये दिए और 13 हजार खुद रख लिए। पुलिस ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए मुख्य साजिशकर्ता खुद्दन साव को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है