22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खरवार समाज की बैठक में वार्षिक अधिवेशन पर चर्चा

खरवार समाज की बैठक में वार्षिक अधिवेशन पर चर्चा

सिमडेगा. खरवार भोगता समाज विकास संघ जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष बसंत प्रधान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आयोजित सरहुल पूजा की समीक्षा करते हुए आय-व्यय पर चर्चा की गयी. वार्षिक अधिवेशन को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया. इस वर्ष वार्षिक अधिवेशन आयोजित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही युवा सम्मेलन के आयोजन पर भी चर्चा की गयी. युवा सम्मेलन की संभावित तिथि 31 मई और एक जून बताया गया. बैठक में पूर्व केंद्रीय सचिव जगन्नाथ भोगता, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के अध्यक्ष मंगल सिंह भोगता, कृष्णा प्रधान, हरेंद्र प्रधान, जयश्री प्रधान, सुकंती देवी, बलराम प्रधान, रंजीत प्रधान, विश्वनाथ प्रधान, दिनेश प्रधान, वेद प्रकाश, सुदर्शन प्रधान आदि उपस्थित थे.

धार्मिक अनुष्ठान के पहले दिन निकली कलश यात्रा

बानो. प्रखंड के पबुड़ा में तीन दिवसीय अखंड हरिकीर्तन पर कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 501 महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कलश यात्रा पबुड़ा से जलाशय पहुंची. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा गया. इसके बाद कलश यात्रा विभिन्न मार्गों होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पहुंची. इस दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान के नारों से क्षेत्र गुंजायमान रहा. कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान आरंभ हो गया. शुक्रवार को नामकरण व अधिवास व शनिवार को पूर्णाहुति व नगर भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में कन्हैयालाल प्रसाद साहू सह धर्म पत्नी सुमित्रा देवी व पंडित प्रमोद पंडा ने पूजा अनुष्ठान कराया. मौके पर संतोष साहू, ध्रुव साहू, ज्योति देवी, मनोज साहू, गणेश साहू, धनेश्वर साहू, भूषण सिंह, विशंभर सिंह, पिंकी कुमारी, भरतू भोगता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel