सिमडेगा. चेंबर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्वाचित पदधारियों और सदस्यों ने मंगलवार को उपायुक्त कंचन सिंह और एसपी एम. अर्शी से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने डीसी व एसपी को बुके भेंट कर सम्मानित किया और व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की. बैठक में जिला मुख्यालय व मार्केट कॉम्प्लेक्स में अतिक्रमण हटाने, सड़क, बिजली, स्वच्छता जैसी नागरिक समस्याओं पर विचार-विमर्श हुआ. चेंबर के सदस्यों ने जिले में व्यापारियों और आमजन की परेशानियों से प्रशासन को अवगत कराया. साथ ही 22 जुलाई को आनंद भवन में होने वाले शपथ ग्रहण सह व्यापारी मिलन समारोह में बतौर अतिथि आमंत्रित किया. मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से डीसी को एक मांग पत्र सौंपा गया. डीसी और एसपी ने चेंबर की नवगठित समिति को बधाई देते हुए समस्याओं के समाधान हेतु हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया. मौके पर चेंबर अध्यक्ष मोतीलाल अग्रवाल, अभय विश्वकर्मा, मिथिलेश प्रसाद, मुकेश गोयल, उमेश प्रसाद, दीपक रिंकू, लखन गुप्ता, सुधीर जैन, सुभाष चौधरी पप्पू, प्रभात कुलुकेरिया, राजेश केसरी, मुकेश गिरी, आलोक सिंह, सौरभ बंसल, अनिल माझरिया सहित कई सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है