सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई. बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निर्धारित पैरामीटर के तहत प्रगति लायें और शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लायें. साथ ही सभी प्रखंडों में अबुआ आवास लाभुकों की इंट्री करने के निर्देश दिये गये. बैठक में ठोस व तरल कचरा प्रबंधन और प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के कार्यों पर भी चर्चा हुई. ग्राम पंचायत स्तर पर सेग्रेशन शेड के निर्माण कार्य की स्थिति की जानकारी ली गयी. कचरा संग्रहण वाहनों के संचालन पर भी बात की गयी. इसके अलावा, जल जीवन मिशन के तहत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कनीय अभियंता, मुखिया, जल सहिया और पंचायत सचिव के साथ समन्वय बना कर सत्यापन कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी, कार्यपालक अभियंता और जिला समन्वयक भी उपस्थित थे.
जागरूकता रैली निकाली गयी
कोलेबिरा. सिविल सर्जन के नेतृत्व में टीवी मुक्त भारत अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने किया. रैली में प्रखंड के सभी स्वास्थ्य कर्मी व सहियाओं ने भाग लिया. मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा के सभी चिकित्सा पदाधिकारी स्वास्थ्यकर्मी एएनएम व सहिया उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है