25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामरेखाधाम समिति की बैठक में विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन पर चर्चा

श्री रामरेखा धाम समिति की बैठक हुई.

फोटो फाइल: 6 एसआइएम:19-बैठक में उपस्थित समिति के लोग सिमडेगा. श्री रामरेखा धाम समिति की बैठक हुई. बैठक की शुरुआत ब्रह्मलीन श्री रामरेखा बाबा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गयी. बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष ईश्वर जी ने की. पुरोहित के द्वारा राम धुन कराया गया. सर्वप्रथम सचिव ओमप्रकाश साहू के द्वारा विगत बैठक की सम्पुष्टि पढ़ कर बताया गया. इसके बाद बैठक में कई प्रस्तावों को सचिव एवं अन्य सदस्यों द्वारा रखा गया. जिन्हे सर्वसम्मति से पारित किया गया. गुरु पूर्णिमा एवं ब्रह्मलीन बाबा की पुण्यतिथि मनाने पर चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा आगामी 10 जुलाई को श्री रामरेखा धाम में एवं श्री देवराहा बाबा आश्रम सिमडेगा में धूमधाम से मनाया जायेगा. गुरु पूर्णिमा मनाने के लिए सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गयी. ब्रह्मलीन श्री रामरेखा बाबा की पुण्यतिथि श्री रामरेखा धाम में मनायी जायेगी. 18 जुलाई को अधिवास, 19 जुलाई को प्रातः नाम जप अखंड हरिकीर्तन प्रारंभ एवं 20 जुलाई को नाम जप अखंड हरिकीर्तन की समाप्ति और पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा. अंत में संरक्षक कौशल राज सिंहदेव के द्वारा सभी कार्यक्रम को सफल बनाने में दी गयी जिम्मेदारी को ईमानदारी पूर्वक निभाने और सहयोग करने की बात कही गयी. बैठक में समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्य और ग्रमीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel