बानो. सड़क निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर एल्ला अंबाटोली में सोय मुखिया सोमवारी कैथवार के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण एकजुट हुए. ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर सड़क निर्माण में हो रही विलंब पर नाराजगी प्रकट की. बताया गया कि रीजनेबल इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के संवेदक द्वारा कोनसोदे प्रीतम चौक से एल्ला, तिनसोंगड़ा बरबेड़ा होते हुए पंडरापानी तक लगभग 11 किमी सड़क निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत कराया जा रहा है. साथ ही सड़क पर कई जगहों पर पुलिया निर्माण कार्य हो रहा है. किंतु पिछले कुछ महिनों से सड़क व पुलिया निर्माण कार्य ठप पड़ा है. सड़क की खुदाई कर दोनों छोर में मिट्टी भर दी गयी है, जिससे सड़क के बीचों-बीच कई जगहों पर गड्ढे बन गये हैं, जहां जलजमाव और कीचड़ हो गया है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने सोय मुखिया सोमवारी कैथवार को सड़क निर्माण कार्य में देरी और गड्ढे में जलजमाव हो जाने से हो रही परेशानी से अवगत कराया. इसके बाद रविवार की सुबह मुखिया के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में एल्ला अंबाटोली के ग्रामीण एकजुट होकर सड़क निर्माण कार्य जल्द कराने की मांग करने लगे. सूचना पर जिप सदस्य सह झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य बिरजो कंडुलना कार्यस्थल पर पहुंच ग्रामीणों को हो रही परेशानी की जानकारी ली. बिरसू गुड़िया समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि एल्ला गांव के बीचों-बीच जो सड़क बन रही है, इसके माध्यम से प्रखंड मुख्यालय समेत अन्य जगह हम लोग आवाजाही करते हैं. सड़क निर्माण कार्य फिलहाल ठप पड़ा है. सड़क पर कई जगहों पर गड्ढे हो गये हैं और उनमें जलजमाव हो गया है, जिससे सड़क पर कीचड़ हो गया है. कीचड़ होने से काफी परेशानी हो रही है. सड़क निर्माण के लिए एल्ला गांव से बरबेड़ा तक पूरी सड़क उखाड़ दिया गया है. जिला परिषद सदस्य सह झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य बिरजो कंडुलना ने कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज है. सड़क पर कीचड़ हो जाने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने मौके पर मौजूद मुंशी को अविलंब सड़क पर डस्ट डालने का निर्देश दिया. मुंशी अरमान अंसारी ने ग्रामीणों को हो रही परेशानी को देखते हुए आश्वासन देते हुए कहा कि सोमवार को सड़क पर डस्ट डाल दिया जायेगा. मौके पर मुकेश साहू, अमृत जोजो, खातिरान जोजो, जुसपू गुड़िया, कल्याण जोजो, जोहान जड़िया, गुलशन जोजो, प्रेमचंद जोजो, इसाव्या जोजो, हलन जोजो, नेल्सन, तानी, सुरसेन जोजो, मेरी जोजो, सुसारी जड़िया, फिलीप जोजो, जीरेन जोजो, प्यारी जोजो, आनंदी जोजो, सुनीता जोजो, प्रमोदीन जोजो, जोहन तोपनो, सुरानी जोजो, वहालेन जोजो, शांति जोजो, सुशीला जोजो, मरसा जोजो, अनिता जोजो, फोलोरा जोजो, जीरेन जोजो, एथेल जोजो, जमुस तोपनो, सेवंती जोजो, दुतामी जोजो, सफीरा जोजो, नरमी जोजो, सुभानी जोजो, आशियान जोजो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी