सिमडेगा. बढ़ती गर्मी में लोगों की मदद के लिए न्याय प्रशासन सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए लोगों का प्यास बुझाने की कोशिश कर रहा है. न्यायिक पदाधिकारियों ने बुधवार को शिविर लगा कर पानी का वितरण किया. प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम के नेतृत्व में कर्मियों ने शहर के महावीर चौक में राहगीरों और कड़ी धूप में अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिस जवानों के बीच ठंडा पानी व ओआरएस आदि का वितरण किया. मौके पर सचिव मरियम हेमरोम ने कहा कि हिट वेब के कारण गर्मी से लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि प्राधिकार द्वारा महावीर चौक में घड़ा आदि की व्यवस्था की जायेगी, जहां शीतल पेय उपलब्ध रहेगा. मौके पर असिस्टेंट एलएडीसीएस सुकोमल आदि उपस्थित थे.
जैन सभा का चुनाव 25 मई को कराने का निर्णय
सिमडेगा. जैन सभा की बैठक जैन भवन में हुई. अध्यक्षता अशोक जैन ने की. बैठक में सामाजिक कार्यों पर चर्चा करते हुए समिति का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर 25 मई को नयी समिति के गठन के लिए चुनावी प्रक्रिया संपन्न करने का निर्णय लिया गया. 25 मई को जैन सभा के सभी सदस्यों व मतदाताओं से उपस्थित होने की अपील की गयी है, ताकि चुनावी प्रक्रिया संपन्न करायी जा सके. बैठक में जैन सभा के सदस्य योगेंद्र रोहिल्ला और मनोज जैन की पुत्री द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए समाज की ओर से बधाई दी गयी. बैठक में अशोक जैन मोहित, पवन जैन, विमल जैन, सुधीर जैन, अमित जैन, गुलाब जैन, प्रमोद जैन, सुशील जैन आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है