24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामसभा के अधिकारों पर जिला स्तरीय कार्यशाला शुरू

ग्रामसभा के अधिकारों पर जिला स्तरीय कार्यशाला शुरू

सिमडेगा. प्रखंड कार्यालय सभागार में अनुसूचित क्षेत्रों में ग्रामसभा के अधिकार व जिम्मेवारी विषय पर दो दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला शुरू हुई. कार्यशाला का उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों को ग्राम सभा के अधिकारों, कर्तव्यों और उसके क्रियान्वयन की प्रक्रिया को लेकर जागरूक करना है. मौके पर डीडीसी दीपांकर चौधरी ने पेसा कानून, ग्राम सभा की कानूनी शक्तियां और स्थानीय स्तर पर विकास योजनाओं में सहभागिता जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी. कहा कि अनुसूचित क्षेत्रों की ग्राम सभाएं अगर सशक्त होंगी, तो शासन की योजनाएं जमीन पर बेहतर तरीके से उतर सकेंगी. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि ग्रामसभा लोकतंत्र की नींव है. विशेषकर अनुसूचित क्षेत्रों में इसे केवल बैठक तक सीमित न रख कर एक सक्रिय निर्णय कर्ता बनाना होगा. महिला प्रतिनिधियों को भी अपनी भूमिका को और मजबूत करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ग्रामसभा की सशक्त भूमिका से गांवों में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसहभागिता बढ़ेगी. कार्यशाला में पंचायती राज विभाग के पदाधिकारी, जिप सदस्य समरोम पॉल तोपनो, बीडीओ समीर रौनियर खलखो आदि उपस्थित थे.

पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट 27 से

जलडेगा. एसएस प्लस टू उवि स्थित खेल मैदान में 27 से 31 जुलाई तक मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इसको लेकर आयोजन कमेटी के आकाश कुमार साहू, मो इरफान तथा शमीम लुगून ने उपायुक्त से मुलाकात कर 27 जुलाई को उद्घाटन कार्यक्रम में शरीक होने के लिए निमंत्रण पत्र सौंपा. उपायुक्त ने निमंत्रण पत्र स्वीकार करते हुए उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने का आश्वासन दिया. मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा के स्मृति में आयोजित अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट में विजेता टीम को 125000 तथा उपविजेता टीम को 7500 रुपये पुरस्कार में दिये जायेंगे. टूर्नामेंट में विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel